DELHI : नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के सामने यह गुहार लगाई है कि दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन खत्म कराया जाए और दिल्ली से लगे अन्य राज्यों की सीमा को खाली कराया जाए. दिल्ली बॉर्डर पर जाम की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई है.
याचिकाकर्ता की तरफ से यह तर्क दिया गया है कि शाहीन बाग प्रोटेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शन प्रशासन की तरफ से तय जगह पर होना चाहिए. सड़क बाधित नहीं की जा सकती इसलिए लोगों को कई जगह पर भेजा जाए और कोविड-19 नियमों का पालन भी करवाया जाए. बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगातार हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है और इसकी वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है.
सरकार अब तक कई दौर में आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत कर चुकी है. किसान संगठनों के साथ अंतिम बातचीत गुरुवार को ही थी और अब एक बार फिर शनिवार को केंद्र के साथ किसान संगठनों की बातचीत होनी है. आज नौवां दिन दिल्ली से सटे सिंधु, टिकरी, चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान अपनी मांग के समर्थन में डटे हुए हैं.