दिल्ली एयरपोर्ट पर RDX से भरा बैग मिला, हाई अलर्ट.. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

दिल्ली एयरपोर्ट पर RDX से भरा बैग मिला, हाई अलर्ट.. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

DELHI : दिल्ली एयरपोर्ट पर लावारिस बैग में आरडीएक्स मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली थी। सुरक्षा एजेंसियों ने बैग की पड़ताल की तो उसमें आरडीएक्स मिला। बैग में आरडीएक्स मिलने के साथ देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसियां आगे की छानबीन में जुट गई हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार कि रात तकरीबन 1 बजे टर्मिनल 3 पर लावारिस बैंग मिलने की जानकारी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लावारिस बैग को कब्जे में लिया तो जांच के दौरान उसमें आरडीएक्स मिला। आरडीएक्स मिलने की सूचना देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत दी गई जिसके बाद हाई अलर्ट की स्थिति बन गई। यह बैग टर्मिनल 3 स्थित एंट्री प्वाइंट के पिलर नंबर 4 के पास मिला।

दिल्ली में आरडीएक्स मिलने के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षा एजेंसियां लगातार हर जगह सघन चेकिंग चला रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।