दिल्ली AIIMS में लाखों रूपये भरे ब्रीफकेस को छोड़ आये बिहार के पूर्व विधायक, सुरक्षा गार्ड ने फोन कर वापस लौटाया सारा सामान

दिल्ली AIIMS में लाखों रूपये भरे ब्रीफकेस को छोड़ आये बिहार के पूर्व विधायक, सुरक्षा गार्ड ने फोन कर वापस लौटाया सारा सामान

DELHI: बिहार के एक पूर्व विधायक दिल्ली के एम्स में इलाज कराने के दौरान अपना ब्रीफकेस वहीं छोड़ आये. विधायक जी अपने इलाज के लिए लाखों रूपये लेकर दिल्ली गये थे. सारा पैसा उसी ब्रीफकेस में पडा था. लेकिन दिल्ली एम्स में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड ने विधायक जी को फोन कर बुलाया और पैसा भरा बैग वापस लौटा दिया.


दिल्ली एम्स में निजी सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले अमरनाथ रजक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपये से भरा सूटकेस बिहार के पूर्व विधायक अनिल कुमार को लौटा दिया है. गार्ड की इमानदारी से प्रभावित पूर्व विधायक ने पत्र लिखकर सुरक्षा गार्ड की तारीफ की है. पूर्व विधायक ने एम्स के सुरक्षा विभाग को बाकायदा एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सुरक्षा गार्ड को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ब्रीफकेस में रखा सारा सामान औऱ रूपये सुरक्षित मिला है. एक रूपये की भी हेरफेर नहीं हुई है. 


ओपीडी ब्लॉक में छोड़ गये थे ब्रीफकेस

पूर्व विधायकअनिल कुमार सोमवार को दिल्ली एम्स के राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वह लाल रंग का अपना सूटकेस भूल सेवहीं छोड़ कर चले गए थे.  ओपीडी ब्लॉक में ड्यूटी पर तैनात निजी सुरक्षा गार्ड अमरनाथ रजक ने लावारिस पड़ा सूटकेस देखा. उसने तुरंत उस सूटकेस को एम्स के सुरक्षा कंट्रोल रूम में जमा कराया. 


बाद में वीडियो कैमरे के सामने ब्रीफकेस को खोला गया तो पाया गया कि उसमें कपडे,कागजात के साथ साथ काफी रूपया भी है. पूर्व विधायक अपने इलाज के लिए पैसा लेकर गये थे. ब्रीफकेस में एक डायरी भी पड़ी हुई थी. उसमें कुछ टेलीफोन नंबर लिखे हुए थे. उन नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि ब्रीफकेस बिहार के पूर्व विधायक का है. फिर उस ब्रीफकेस को पूर्व विधायक को  वापस लौटा दिया गया.