दिल्ली : गाजीपुर में लावारिस बैग में IED, धमाके के साथ हुआ डिफ्यूज, इलाके में हड़कंप

दिल्ली : गाजीपुर में लावारिस बैग में IED, धमाके के साथ हुआ डिफ्यूज, इलाके में हड़कंप

DESK : दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच बैग के आसपास के एरिया को खाली किया है और साथ ही दमकल की गाड़ियां भी पहुंची है. मौके पर बम स्क्वायड को भी बुलाया गया है जांच की जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस का कहना है कि 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी और ऐहतियातन सारे एसओपी को फॉलो करवाया जा रहा है. विनीत कुमार (एडिशनल डीसीपी, दिल्ली पुलिस) ने बताया कि लावारिस बैग मिलने की खबर है. एनएसजी की टीम पहुंची है और उसमें कुछ बम जैसी चीज मिली है. अब पुलिस और एनएसजी की टीम बैग में से मिली बम जैसी वस्तु को एक गड्ढे में दबा रही है.


पहले बम निरोधक दस्ते ने पहले बम को निष्क्रिय करने की कोशिश बाहर ही की गई. जिसे एक रोबोटिक कंटेनर में रखा गया. लेकिन बाद में किसी भी तरह का खतरा नहीं उठाते हुए उसे एक गड्ढे में डाला गया जहां पर जोरदार धमाके के साथ बम डिफ्यूज हो गया. इस क्रम किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और पता करने में लगी है कि आखिर बैग यहां पर किसने रखा. पुलिस को कुछ संदिग्‍धों पर भी शक है जिनके बारे में अब पुलिस पता लगा रही है. लेकिन पुलिस ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि बम किसने रखा है. 


बता दे जैसे ही बैग में बम जैसा ही कुछ मिला है. बैग की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.  एनएसजी की टीम स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस को प्राथमिक जानकारी साझा करेगी.