PATNA : बिहार बोर्ड में डीएलएड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। डीएलएड की विशेष परीक्षा 6 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
बिहार बोर्ड की तरफ से इस विशेष डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहने वाले छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि बोर्ड से संबद्धता रखने वाले निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संशोधित सत्र में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों के साथ-साथ निजी प्रशिक्षण कॉलेज के सत्र 2017-19 की आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने डीएलएड विशेष परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 24 मार्च से अपलोड रहेगा। संबंधित कॉलेज के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराएंगे।