देखते ही देखते आग का गोला बन गई लग्जरी बस, देवदूत बनकर आया बाइक सवार युवक; ऐसे बचाई दर्जनों लोगों की जान

देखते ही देखते आग का गोला बन गई लग्जरी बस, देवदूत बनकर आया बाइक सवार युवक; ऐसे बचाई दर्जनों लोगों की जान

DELHI: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक लग्जरी बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। यात्रियों से भरी चलती बस में आग लगने के बाद चीख-पुकार मच गई। हालांकि आगे बैठ बस ड्राइवर को इसकी भनक नहीं लगी। बस तेज गति से चलती जा रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक देवदूत बनकर आया और ओवरटेक कर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी।


दरअसल, गुरुवार को सुबह साढे नौ बजे के करीब जगतपुरी इलाके में यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। आग बस के पिछले हिस्से में लगी थी, लिहाजा इसकी जानकारी बस ड्राइवर को नहीं थी और वह तेज गति से बस को लेकर जा रहा था। 


इसी दौरान लोगों की नजर बस में लगी आग पर पड़ी, तभी एक बाइक सवार युवक लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया और ड्राइवर को घटना की जानकारी दी। बस में आग लगने की जानकारी जैसे ही ड्राइवर को लगी उसने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और आनन-फानन में बस सवार लोगों को नीचे उतारा गया। 


बस में आग लगने के कारण जगतपुरी, प्रीत विहार समेत अन्य इलाकों में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तबतक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।