डेहरी में प्रदीप जोशी ने किया चुनाव प्रचार, बंद पड़े रोहतास इंडस्ट्रीज को खोलवाने का लिया संकल्प

डेहरी में प्रदीप जोशी ने किया चुनाव प्रचार, बंद पड़े रोहतास इंडस्ट्रीज को खोलवाने का लिया संकल्प

ROHTAS :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा में पूर्व विधायक और राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने चुनाव प्रचार किया. डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उन्होंने संबोधित किया. इस चुनाव में प्रदीप जोशी रोजगार का एक जबरदस्‍त प्‍लान लेकर चल रहे हैं. उन्होंने एक करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का एलान किया है.


राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष प्रदीप जोशी डेहरी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. वह इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बाजी मार चुके हैं. डेहरी के डालमियानगर इलाके में प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि बंद पड़े रोहतास इंडस्ट्रीज को खुलवाना उनका संकल्प है. पूरे आत्‍मविश्‍वास से उन्होंने कहा कि बिहार में ढाई लाख उद्योग लगवा कर रोजगार देंगे. 


डेहरी सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले प्रदीप जोशी ने 2008 में राष्‍ट्र सेवा दल नाम से पार्टी बनाई. प्रदीप जोशी राजनीतिक पार्टियों से दूर रह कर राजनीति की बात करते हैं. इस बार उनकी पार्टी लगभग सभी सीटों से चुनाव लड़ रही है. पहले चरण में 13 सीटों पर उनके प्रत्‍याशी हैं. वह खुद भी डेहरी सीट से चुनावी मैदान में हैं और लगातार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.