महिला थाना के पास शराबी ने जमकर किया हंगामा, कहा- बिहार में शराब पीने के लिए हिम्मत और पैसा चाहिए

महिला थाना के पास शराबी ने जमकर किया हंगामा, कहा- बिहार में शराब पीने के लिए हिम्मत और पैसा चाहिए

ROHTAS:  शराबबंदी कानून का कितना असर हुआ है वह बिहार के सड़कों पर दिख रहा है. डेहरी में महिला थाना के पास ही एक शराबी शराब पीकर गिरा हुआ था और आने जाने वाले लोगों को गाली दे रहा था. यही नहीं पूछने पर कहा कि बिहार में शराब पीने के लिए हिम्मत और औकात चाहिए. 

बताया किस-किस जगह पर खुलेआम बिक रहा शराब

जब लोगों ने पूछा कि तुम्हें शराब कहां से मिली, तो वह गाली देने लगा? कहा कि डिहरी के पड़ाव पर खुलेआम शराब मिल रहा हैं. पुलिस को सूचना दी गई तो डेहरी थाना की पुलिस ने शराबी को किसी तरह उठा कर अपने गाड़ी में ले गई और जेल भेज दिया. यह नजारा एक दिन का नहीं है. रोहतास जिला के विभिन्न बाजारों में इस तरह के दारूबाज आपको सड़क किनारे मिल जाएंगे. रोहतास जिला में शराब खुलेआम बिक रहे हैं और लोग पी भी रहे हैं.

शराबी सिपाही का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले ही मुंगेर में एक शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में अपने ही एसपी लिपि सिंह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देख लेने की धमकी दे रहा था. शराबबंंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उठा रहा था. पिछले माह ही सीतामढ़ी में एक वकील ने शराब पीकर सीएम नीतीश कुमार को सभा में आने की चुनौती दी थी.