दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को बिहार में टैक्स फ्री करने की उठी मांग, समाज में मैसेज देने वाली फिल्म बताया

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jan 2020 06:05:40 PM IST

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को बिहार में टैक्स फ्री करने की उठी मांग, समाज में मैसेज देने वाली फिल्म बताया

- फ़ोटो

PATNA : 'छपाक' पर मचे घमासान के बीच बिहार में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है। इस फिल्म को समाज के मैसेज देने वाली फिल्म बताते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने इसे टैक्स फ्री करने की मांग की है। हालांकि पहले दिन इस फिल्म को लेकर पटनाइट्स में कोई खासा उत्साह नहीं देखने को मिला।


पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि सामाजिक और मानसिक कुरीतियों से लड़ने वाली एक लड़की ये कहानी है। ऐसे फिल्म से समाज में एक तगड़ा मैसेज जाता है। ऐसी फिल्मों को प्रोमोट करने के लिए सरकार को टैक्स फ्री कर देना चाहिए। टैक्स फ्री करने से ज्य़ादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकेंगे और इसका फायदा समाज को मिलेगा। 


बता दें कि फिल्म अभिनेत्री  दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद से अचानक से ये फिल्म विवादों में आ गयी थी। दरअसल दीपिका ने जेएनयू जाकर वहां विरोध में बैठी जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का समर्थन किया था। इसके बाद से अचानक वे सुर्खियों में आ गयी थी जहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को समर्थन देने पर बीजेपी विरोध में खड़ी हो गयी वहीं पूरा विपक्ष दीपिका के समर्थन में खड़ा हो गया। यहां तक कि कांग्रेस शासित कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। माना जा रहा था कि दीपिका पादुकोण जानबूझ कर जेएनयू गयी थी।ताकि विवादों में आकर ही सहीं उनकी फिल्म  का प्रोमोशन हो।