डीलर के घर लाखों की डकैती, पड़ोसी ने विरोध किया तो बम फेंककर फरार हुए अपराधी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Jan 2021 10:11:08 AM IST

डीलर के घर लाखों की डकैती, पड़ोसी ने विरोध किया तो बम फेंककर फरार हुए अपराधी

- फ़ोटो

SUPAUL : इस वक़्त की बड़ी खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है जहां 10-12 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने डीलर के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये कैश और गहने पर अपना हाथ साफ़ कर लिया. इतना ही नहीं जब घटना के दौरान पड़ोसी की नींद खुली और उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके ऊपर बम फेंक दिया. इस बम विस्फोट में पड़ोसी बुरी तरह घायल हो गए. 


बताया जा रहा है कि 10-12 की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने डीलर देबनारायण चौधरी के घर धावा बोला. पिछले दरवाजे को तोड़कर सभी डकैत घर में घुसे और हथियार के बल पर घर वालों को बंधक बनाकर एक-एक कमरे की तलाशी ली. इसके बाद लॉकर तोड़कर जेवरात और कैश सहित लाखों रुपये समेट लिए. शोर सुनकर पड़ोसी त्रिभुवन साह की नींद खुली और देखने पहुंचे तो सभी डकैत बम फेंककर फरार हो गए. बम के विस्फोट में त्रिभुवन साह जख्मी हो गए. 


घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम बरामद किया है. पीड़ित डीलर के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.