किडनैपिंग के दो मामले का खुलासा, महिला सहित 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

किडनैपिंग के दो मामले का खुलासा, महिला सहित 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

SITAMARHI: सीतामढ़ी के सोनबरसा में फिरौती के लिए दवा कारोबारी के बेटे और चिमनी संचालक का अपहरण अपराधियों ने किया था। पुलिस की दबिश के बाद अपहर्ताओं ने दवा कारोबारी के बेटे को चिमनी के मालिक को छोड़ दिया था। इस कांड के आरोपियों को आज पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने महिला सहित 6 किडनैपरों को गिरफ्तार किया है। 


बता दें कि 2 दिसंबर को दवा व्यवसायी कामेश्वर राय को अपहर्ताओं ने अगवा कर लिया था वहीं 30 जनवरी 2024 को चिमनी संचालक विजय कुमार के पुत्र अभिषेक का भी अपहरण कर लिया गया था। हालांकि इस दोनों घटना में पुलिसिया दबिश के बाद अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी एवं चिमनी संचालक के बेटे को छोड़ दिया था। इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों कांडो का उद्भेदन कर 6 किडनैपर को दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों में राम पवित्र राय, सुशीला देवी, नीलांबर कुमार, धरमन पासवान, वीरेंद्र साह तथा जितेंद्र राय शामिल है। दोनों कांडों का उद्वेदन आज पुलिस ने किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।