NEW DELHI : दशहरा, दिवाली और छठ पूजा अब नजदीक है. त्योहारों का सीजन शुरू होते ही देश में LPG सिलिंडर गैस की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
खबर के मुताबिक सऊदी अरब के अरामको प्लांट पर हुए ड्रोन हमले की वजह से वहां से आने वाले LPG के कुछ शिपमेंट की आपूर्ति में देरी होने की आशंका है. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि LPG का स्टॉक कंपनियों के पास अभी है पर त्योहारी सीजन की वजह से मांग बहुत ज्यादा होने का अनुमान है. जिसके कारण कमी का सामना करना पड़ सकता है.
वैसे भारतीय कंपनियां तत्परता से त्योहार से पहले देश में एलपीजी सिलिंडर की आपूर्ति में सुधार करने में जुटी है. बता दें भारत LPG का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है.