1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Oct 2024 06:22:42 PM IST
- फ़ोटो
DESK: विजयादशमी के दिन एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी कार सवार दशहरा मेला देखने के लिए घर से निकले थे तभी बड़ा हादसा हो गया।
यह दर्दनाक हादसा हरियाणा के कैथल स्थित मुंदडी गांव के पास हुआ है। जहां नहर में कार के गिरने से 8 लोगों की मौत हो गयी है वही ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। कार सवार लोगों को बचाने के लिए लोग नहर में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। साथ ही शवों को भी कार से बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान गांव डीग निवासी 65 वर्षीया चमेली, 40 वर्षीय दर्शना, 28 वर्षीय सुखविंद्र,17 वर्षीय कोमल, 15 वर्षीय वंदना, 12 वर्षीय रिया, 6 वर्षीय रवनीत और 13 वर्षीय लवप्रीत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। अस्पताल में भर्ती ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी।