1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Sep 2020 05:19:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख नौकरी देने के तेजस्वी प्रसाद यादव के एलान पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव अगर मुख्यमंत्री बन गये तो बिहार में दस लाख तमंचे बांटेंगे. फडणवीस ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके गुर्गे अभी से ही बिहार में लूटपाट की तैयारी करने में लग गये हैं.
10 लाख तमंचे खरीदेंगे तेजस्वी
देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के युवा संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आरजेडी की सरकार बन गयी तो तेजस्वी यादव पहली ही कैबिनेट में 10 लाख तमंचा खरीदने का ऑर्डर देंगे. उन्हीं तमंचों को वे अपने गुर्गों-मुर्गों में बांटेंगे. इसके बाद राजद के गुंडे किडनैपिंग और लूट पाट का धंधा शुरू कर देंगे.
फडणवीस ने कहा कि बिहार के लोग आरजेडी के 15 सालों के कार्यकाल को भूले नहीं है. फिर से उसी दौर को लाने की कोशिश की जा रही है. जब रोड पर लोगों को निकलना मुश्किल हो जाये. बिहार की महिलायें घर से बाहर नहीं निकलें. तेजस्वी यादव उसी राज को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन जनता उनकी कोशिशों को बेनकाब कर देगी. बीजेपी के इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या भी मौजूद थे. तेजस्वी सूर्या ने भी आरजेडी पर तीखा हमला बोला.