PATNA : पूर्ण शराबबंदी वाले सुशासन में शराब माफियाओं ने पुलिस के दरोगा की गोली मार कर हत्या कर दी. लेकिन सुशासन वाली सरकार की संवेदनशीलता देखिये. नीतीश के मंत्री ने कहा-ये होता रहता है. अमेरिका के संसद में भी गोली चली थी. ब्रिटेन के जेल भी अपराधियों से भरे पड़े हैं.
प्रभारी गृह मंत्री का बयान
वैसे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गृह मंत्री भी हैं. लेकिन विधानमंडल सत्र के दौरान गृह विभाग से जुड़े सवालों का जवाब मंत्री विजेंद्र यादव देते हैं. उन्हें नीतीश कुमार ने अधिकृत कर रखा है. पत्रकारों ने आज सवाल पूछा-सीतामढ़ी में शराब माफियाओं ने पुलिस के सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी. मंत्री विजेंद्र यादव बोले- “ये होता रहता है. आप याद कीजिये, अमेरिका के पार्लियामेंट में गोली चली. तो अपराध कहां नहीं होता. अपराध हुआ है तो अपराधी पकड़े जायेंगे, गिरफ्तार होंगे.”
ब्रिटेन में जेल खाली है क्या ?
इंस्पेक्टर की हत्या को होता रहता है वाला अपराध करार दिये जाने के बाद पत्रकारों ने फिर सवाल पूछा-मंत्री जी, शराबबंदी वाले राज्य में शराब माफिया इतने बेलगाम हो गये हैं कि पुलिस अधिकारी की हत्या कर दे रहे हैं. मंत्री फिर से बोले “ढ़ाई सौ साल पहले सीआरपीसी का निर्माण हुआ फिर भी ब्रिटेन में जेल खाली है क्या? वहां अपराध नहीं होता है क्या? कुछ लोगो का स्वभाव है. परिवार में भी झगड़े होते रहते हैं.”
गौरतलब है कि सीतांमढ़ी के मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी गांव में शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने जमकर गोलियां चलायी. शराब तस्करों की गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी. अपराधियों की गोली से सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की मौत हो गयी. सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम पूर्वी चंपारण के लखोरा थाना क्षेत्र के ससौला गांव निवासी थे. वही गोलीबारी में घायल चौकीदार लालबाबू पासवान की स्थिति भी नाजुक है.