अप्रैल के अंत में होगी दारोगा बहाली मेंस, अफवाह फैलाने वाले पर BPSSC रख रहा नजर, सभी पर होगा FIR

अप्रैल के अंत में होगी दारोगा बहाली मेंस, अफवाह फैलाने वाले पर BPSSC रख रहा नजर, सभी पर होगा FIR

PATNA : बिहार में पिछले दिनों हुई दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी  होने के बाद अब मेंस को लेकर भी घोषणा कर दी गई है. BPSSC ने यह  घोषणा कर दी है कि अप्रैल के अंत में या मई के पहले सप्ताह में मेंस लिया जाएगा. 

इसके साथ ही 22 दिसंबर को हुई दारोगा की परीक्षा के पीटी रिजल्ट को  लेकर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराए जा रहे हैं. अफवाह फैलाने वाले सभी लोगों की पहचान कर उन पर मामला दर्ज कराया जाएगा. 

BPSSC के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक कुमार प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोशल साइट पर कुछ लोग प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैला कर परीक्षा की तैयारी करने वालों को गुमराह कर रहे हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.