दारोगा बाबू ने धक्के देकर युवक को भगाया, दोबारा खाना खाने पर गरमा गये साहब, VIDEO वायरल

दारोगा बाबू ने धक्के देकर युवक को भगाया, दोबारा खाना खाने पर गरमा गये साहब, VIDEO वायरल

SASARAM : कोरोना वायरस के खौफ के साय़े में पूरा देश जी रहा है। हर जगह लॉकडाउन है। ऐसे में मानवता की मदद की लिए हाथ उठ रहे हैं। देश भर में भूखों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा है। लेकिन सासाराम से ऐसी तस्वीरें आ रही है जो व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं।


सासाराम में एक वीडियो आज तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में  लगाये गये कैंप का है जहां प्रशासन के द्वारा लाॉकडाउन में फंसे परेशान और असहया लोगों के लिए कैंप लगाया गया है। कैंप में लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है। लेकिन इसी दौरान यहां तैनात दारोगा बाबू अचानक भड़क जाते हैं जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। एक युवक पर बरस पड़ते हैं फिर देखते ही देखते युवक का कॉलर पकड़ कर उसे खींचते है और बाहर कर देते हैं। गुस्से में दारोगा बाबू चिल्लाते हुए सुने जा रहे है कि 'दोबारा खाएगा' । बस इतनी सी बात जिस पर दारोगा बाबू भड़क गये। अगर दोबारा खा भी लेगा तो क्या बिगड़ जाएगा। भूख लगी होगी तभी तो दोबारा खा रहा होगा, खैर।


दारोगा बाबू ने उसे धकियाते हुए बाहर कर दिया और गंदी-गंदी गालियां भी दी। बताया जा रहा है कि दारोगा सासाराम के ट्रैफिक कंट्रोल में तैनात हैं और इन दिनों उनकी ड्यूटी कैंप में लगायी गयी है। अब राहत पहुंचाने वाले कैंप में इस तरह की आफत होगी तो खबरें बनेंगी ही। फर्स्ट बिहार वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन हर वायरल वीडियो झूठ नहीं बोलता। ये वीडियो पुलिस की अमानवीयता की पोल जरूर खोल रहा है।