दारोगा बाबू अरेस्ट, अपने ही थाने के लॉकअप में हुए कैद

दारोगा बाबू अरेस्ट, अपने ही थाने के लॉकअप में हुए कैद

SASARAM : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर सासाराम से है। जहां पुलिस को दारोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा को अपने ही थाने के लॉकअप में कैद किया गया है। 


दारोगा पर शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगा है। नोखा थाना में पदस्थापित दारोगा प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस एसआईटी ने ये बड़ी कार्रवाई की है। 


बताया जा रहा है कि दारोगा प्रमोद कुमार शराब के तस्करों के साथ मिलकर शराब  बिकवा रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस की विशेष टीम ने दारोगा को धर दबोचा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। फिलहाल दारोगा को उसी नोखा थाने के लॉकअप में रखा गया है जहां वे पदस्थापित थे।