1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jun 2023 05:29:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों की अब खैर नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव लगातार ऐसे डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. अब वैसे डॉक्टर जो लंबे समय से ड्यूटी से गायब हैं, उनके ऊपर बड़ी गाज गिर सकती है.
बता दें पटना प्रमंडल में ऐसे दर्जनों डॉक्टर है जो लंबे समय से गायब है या जो अब तक ज्वाइन ही नहीं किए है. अब राज्य सरकार इन डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. इन डॉक्टरों को नोटिस भेजा गया है लेकिन इसे अंतिम मौके की तरह देखा जा रहा है. इसके बाद भी अगर डॉक्टरों का रवैया नहीं बदलता है तो उनकी नौकरी जा सकती है.
जानकारी के अनुसार पटना प्रमंडल के 62 डॉक्टर को चिन्हित किया गया है. सभी डॉक्टरों को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है. विभाग ने चिन्हित डॉक्टरों को ड्यूटी ज्वाइन करने का अंतिम मौका दिया गया है. नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें इसे लेकर संयुक्त सचिव की ओर से आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि बिहार सरकार इन मामलों को लेकर अब बेहद गंभीर है. जहां स्वास्थ्य विभाग की कमान अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों में है. डिप्टी सीएम ने साफ कहा है कि डॉक्टरों के द्वारा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं CM नीतीश भी इस दिशा में बेहद सख्त रहे हैं. कई डॉक्टरों की नौकरी पहले जा चुकी है. तेजस्वी यादव अचानक ही रात में अस्पतालों का दौरा करने निकल रहे हैं. तेजस्वी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर वो शुरू से सख्त दिखे हैं.