दार्जलिंग रेल हादसा : रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : कॉल कर ले सकते हैं पल-पल का अपडेट ; अबतक 8 लोगों की मौत

दार्जलिंग रेल हादसा : रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : कॉल कर ले सकते हैं पल-पल का अपडेट ; अबतक 8 लोगों की मौत

DESK : पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, जिस पर कॉल करके हादसे से जुड़ी पल-पल का अपडेट लिया जा सकता है।


दरअसल, दार्जलिंग में सोमवार की सुबह रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। इस रेल हादसे में अबतक आठ लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई है जबकि 30 से 35 लोग घायल बताए जाते हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं और क्षतिग्रस्त हो गई हैं।


रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे अधिक सफर करने वाले यात्री बिहार, बंगाल और असम के हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।


सियालदह हेल्प डेस्क नंबर- 033-23508794 और 033-23833326, गुवाहाटी हेल्प डेस्क- 03612731621, 03612731622, 03612731623, लुमडिंग हेल्प डेस्क- 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858, न्यू बोंगाईगांव- 9435021417, 9287998179.


किशनगंज हेल्प डेस्क नंबर- 7542028020 और 06456-226795, अलुआबारी रोड- 8170034235, डालकोला- 8170034228, बारसोई- 7541806358, SAMMI हेल्प डेस्क- 03513-265690, 03513- 265692. इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आप हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी ली जा सकती है।