1st Bihar Published by: PRIYARANJAN SINGH Updated Mon, 17 Feb 2020 03:01:33 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : सुपौल के रतनपुर थाना इलाके के लालमन पट्टी गांव के पास सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसें में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया के परिहारा के रहने वाले राजीव कुमार के रुप में हुई है.
हादसा इंडो नेपाल सीमा सड़क के 15. 50 किलोमीटर के पास हुई है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार वीरपुर नगर पंचायत के जेई का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे. सोमवार की सुबह राजीव कुमार कोसी पूर्वी तटबन्ध पर चल रहे कार्य का मुआयना करने कार से जा रहे थे. तभी लालमन पट्टी के पास कोहरे के कारण बस और कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार की परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार चला रहे अभियंता राजीव रंजन कार में ही फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही नेपाल सीमा पर तैनात SSB 45 वीं बटालियन लालमन पट्टी के जवानों ने कार के गेट को तोड़ पर इंजीनियर को तत्काल निकाला पर तब तक उनकी मौत हो गई.