तेज धार में बह गई शादी में जा रहे परिवार की इनोवा गाड़ी, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, एक लापता

तेज धार में बह गई शादी में जा रहे परिवार की इनोवा गाड़ी, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, एक लापता

DESK: इनोवा गाड़ी पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे एक परिवार पर मौत ने अपना कहर बरपाया है। उफनती खड्ड में इनोवा गाड़ी तेज धार में बह गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 11 लोग सवार थे। गाड़ी पर सवार 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स लापता है वहीं एक बच्चे को बचा लिया गया है।


दरअसल, देहला गांव निवासी दीपक भाटिया का बेटा सुरजीत अपने सगे संबंधियों के साथ इनोवा गाड़ी पर सवार होकर नवांशहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी दौरान हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित जेजों गांव में एक खड्ड में बारिश के पानी का तेज बहाव हो रहा था। तेज धार के बीच गाड़ी को पार करने की कोशिश करने के दौरान इनोवा गाड़ी तेज बहाव में बह गई।


गाड़ी पर सवार लोगों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने एक बच्चे को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और बाकी 10 लोग गाड़ी समेत तेज बहाव में बह गए। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। 


अबतक 9 लोगों को शव बरामद हो चुका है जबकि एक की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया है।