1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Apr 2024 05:38:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK: गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण हर दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया है, जहां रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना सफीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमल्दीपुर की है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक निजी बस बागरमऊ की तरफ से उन्नाव आ रही थी। इसी दौरान जमल्दीपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस को चीरते हुए ट्रक आगे निकल गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि पांच की मौत इलाज के दौरान हो गई। एक साथ सात लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।