1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 26 Jul 2020 11:51:07 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: एसएसपी बाबू राम को फिर से कोरोना हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद बाबूराम ने जब टेस्ट कराया तो वह फिर से कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसएसपी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.
इसके बारे में खुद बाबू राम ने पत्रकार ग्रुप में मैसेज किया कि ’’आप में से कई लोगों के फोन मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं. पिछले कुछ दिन से आइसोलेशन में था. कोरोना के लक्षण प्रतित हो रहे थे. आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए 8-10 दिन बेड रेस्ट में ही रहना होगा. तब तक सिटी एसपी काम देखेंगे.’’
ठीक दो माह पहले हुआ था कोरोना
बाबू राम को ठीक दो माह पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. करीब दो सप्ताह के इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे. लेकिन दो माह के बाद फिर से कोरोना ने अटैक कर दिया है. इसके बाद फिर हड़कंप मच गया है. ऐसे मरीजों के बीच भी डर बना हुआ है कि जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. क्योंकि बिहार में कोरोना ठीक होने के बाद भी अटैक कर रहा है. जिसका ताजा मामला दरभंगा एसएसपी का है.