दरभंगा अस्पताल से कोरोना के 2 संदिग्ध मरीज भागे, लोगों में मची हड़कंप

दरभंगा अस्पताल से कोरोना के 2 संदिग्ध मरीज भागे, लोगों में मची हड़कंप

DARBHANGA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरभंगा से जहां कोरोना से पीड़ित दो संदिग्ध इलाज के दौरान अस्पताल से निकल कर भाग गए हैं. इस घटना के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है. डीएमसीएच से मरीजों के भागने के बाद अस्पताल प्रबंधन में भी अफरा-तफरी का माहौल है. 


दरभंगा अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल से भागे दोनों संदिग्ध दुबई से वापस गांव लौटे थे. दोनों मरीज सर्दी और बुखार से पीड़ित थे. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ने इस घटना की पुष्टि की है कि दोनों मरीज अस्पताल से निकल कर भाग गए हैं. 


अस्पताल से दोनों मरीजों के भागने के बाद आम लोगों में भी दहशत का माहौल है. लोगों में भर दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहे हैं. डीएमसीएच के अंदर कोरोना से संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए 6 बेड का अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड की देखभाल आखिर कैसे की जा रही है कि मरीज यहां से भाग जा रहे हैं.