DARBHANGA: बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से आ रही है, जहां मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट के विमान में बम होने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। थ्रेट के बाद स्पाइसजेट के विमान संख्या SG116 को खाली कराया गया और उसकी गहन जांच की गई है। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
दरअसल, देशभर में विमानों को उड़ाने की धमकी मिल रही है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं और सभी एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच शनिवार को दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद विमान कंपनी और एयरपोर्ट अथॉरिटी में हड़कंप मच गया।
सीआईएसएफ के जवानों ने विमान को घेर लिया और आनन-फानन में फ्लाइट को खाली कराने के बाद बारिकी से उसकी जांच की गई। जांच के बाद दो विमानों को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।