युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 02 Aug 2020 09:34:04 AM IST

युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

- फ़ोटो

DARBHANGA:  अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. शव दोनार गुमटी के पास मिला है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की है.

जब सुबह ग्रामीण जा रहे थे तो देखा की एक युवक का शव पड़ा है. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची. युवक के गिर में गोली लगी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. 

मृतक युवक की पहचान हो गई है. वह कबीरचक पंचायत के वाजितपुर का रहने वाला था. उसका नाम ललन यादव था. वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधी जो भी उससे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों ने हत्या क्योंकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.