बिहार: पिकअप वैन के रौंदने से पति-पत्नी की मौत, बाढ़ में घर डूबने के कारण रहे थे सड़क किनारे

बिहार: पिकअप वैन के रौंदने से पति-पत्नी की मौत, बाढ़ में घर डूबने के कारण रहे थे सड़क किनारे

DARBHANGA:  घर डूबने के कारण पति-पत्नी सड़क किनारे रह रहे थे, लेकिन यहां भी वह चैन से रह नहीं सके. एक पिकअप वैन ने दोनों को रौंद डाला. जिससे दोनों की मौत हो गई. यह घटना केवटी की है.

हादसे के दौरान सो रहे थे दोनों

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केवटी इलाके में बाढ़ के पानी के कारण सैकड़ों लोग अपना घर छोड़कर सड़क किनारे टेंट लगाकर रह रहे थे. पति-पत्नी भी रह रहे थे. दोनों सो रहे थे. इस दौरान ही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने रौंद डाला. हादसे के बाद पिकअप वैन पलट गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया. हादसे में चार बच्चे बाल-बाल बच गए.

चार बच्चे हो गए बेसहारा

घटना के बाद लोगों ने दरभंगा-जयनगर सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलने के बाद केवटी पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया. सीएम भी पहुंचे और मुआवजा दिया तो सड़क से लोग हटे. इस हादसे में चार बच्चों को अनाथ कर दिया है.  बता दें कि बिहार में करीब 15 जिलों में बाढ़ से तबाही मची है. बाढ़ प्रभावित हजारों लोग सड़क किनारे रहे हैं. ऐसे में इस तरह के हादसे से उनको दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.