बिहार: बारिश के पानी से डूब गया थाना, थाने में चलने लगी नाव

बिहार: बारिश के पानी से डूब गया थाना, थाने में चलने लगी नाव

DARBHANGA:  बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में बाढ़ का पानी गांव से लेकर शहर तक फैल गया है. हॉस्पिटल से लेकर थाना और ऑफिस तक बाढ़ के पानी से डूबा हुआ है. दरभंगा में तेज बारिश के कारण नगर थाना डूब गया है. जरूरी काम के लिए अब नाव के सहारे पुलिसकर्मी थाना जा रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि जब कोई शहर में अपराध होगा तो क्या पुलिसकर्मी अब नाव के सहारे ही अपराधी को पकड़ने जाएगे. 

बताया जा रहा है कि दरभंगा शहर की सबसे मुख्य सड़क के किनारे कर्पूरी चौक पर बिहार के दूसरे सबसे बड़े हॉस्पिटल डीएमसीएच परिसर में यह थाना है. पिछली रात से लगातार हो रही बारिश के कारण थाना तालाब में तब्दील हो गया है. बताया जा रहा है कि यह कोई नया नहीं हुआ है. हर साल की यही स्थिति होती है. लेकिन पानी निकासी का आज तक कोई उपाय नहीं हो पाया. 

परेशानी तब और बढ़ जाती है जब हॉस्पिटल का गंदा पानी थाना परिसर में आ जाता है. ऐसे में वहां पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ जाती है. इस रास्ते से कई बड़े अधिकारी आते हैं. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. हॉस्पिटल में काम करने वाले स्टाफ को भी परेशानी होती है.