DHARBHANGA: सीपीआई नेता और जेनएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार दरभंगा में जिस मंच से सभा को संबोधित किए थे आज उस मंच को गंगाजल और शुद्धि मंत्र के साथ उसको शुद्ध किया गया.
लगे देशद्रोही के नारे
इस दौराना मिथला स्टूडेंट यूनियन ने सिमरिया से गंगा जल लाकर शुद्धिकरण किया और पूरे मंच को झाड़ू से साफ किया. पूरे मंच को गंगा जल से धोने के साथ साथ शुद्धि मंत्र के साथ फूल अगरबत्ती से शुद्ध किया गया और यूनियन के सदस्यों ने कन्हैया कुमार देशद्रोही के नारे भी लगाए.
4 फरवरी को सभा को किया था संबोधित
कन्हैया ने 4 फरवरी को जन-गण-मन यात्रा के तहत दरभंगा पहुंच थे और यहां पर एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा को संबोधित किया था और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. कन्हैया ने कहा था कि गांधी के देश में गोडसेवादियों की नफरत फैलाकर ग़रीबों को लूटने की नीतियां नहीं चलेंगी. बता दें कि कन्हैया कुमार एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा पर निकले हुए हैं. कन्हैया की यात्रा भितहरवा से शुरू हुई है. इस यात्रा के दौरान हर जिले का कन्हैया दौरा कर रहे और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. यह सभा पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी और इस दिन रैली होगी. इस यात्रा के के दौरान ही छपरा, सुपौल और कटिहार में काफिले पर हमला भी हो चुका है.