DARBHANGA: केवटी एवं कमतौल थाना क्षेत्र के पिण्डारुच पंचायत में कमला नदी का पानी शुक्रवार की सुबह पंचायत के गोपालपुर गांव में प्रवेश कर गया. गोपालपुर गांव मे कमला नदी के रेलवे पुल स्थित नदी का बांध टूट गया. मिली जानकारी के अनुसार यह बीती रात ही टूटा है. सुबह में जैसे जैसे लोगों को जानकारी मिली.
गांव में बाढ़ का पानी घुसने से गोपालपुर गांव के लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं. लोग ऊंचे स्थल का सहारा ले रहें हैं. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. यहां तटबंध टूटने से अब पिण्डारुच पंचायत के अलावा बाढ़ का खतरा बहुआरा बुजुर्ग , हरिहरपुर , आदि गांवों मे मंडराने लगा है.
ग्रामीण बार बार चौर में बाढ़ के पानी को देखने के लिए जा रहें हैं उन्हें डर है की कहीं उनकी फसलें बर्बाद न हो जाये उनकी मेहनत पर पानी न फिर जाये. बहुआरा निवासी उमेश पासवान ने बताया की सभी को मदद की जरुरत है गोपालपुर में कई लोग बे घर हो गए हैं. लोग ऊंचा स्थान देखकर खुद सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं. किसानों को फसलों की भी चिंता हो रही है.