दरभंगा में भीषण कार एक्सीडेंट, दो लोगों की स्पॉट डेथ, 2 अन्य भर्ती

1st Bihar Published by: Prashant Updated Sat, 22 Aug 2020 09:12:41 PM IST

दरभंगा में भीषण कार एक्सीडेंट, दो लोगों की स्पॉट डेथ, 2 अन्य भर्ती

- फ़ोटो

DARBHANGA :  इस वक्त एक बड़ी खबर दरभंगा जिले से सामने आ रही है. जहां एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस सड़क हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना दरभंगा जिले के बिरौल थाना इलाके की है. जहां डुमरी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. 


इस घटना को लेकर जानकारी मिली है की एक कार में 4 व्यक्ति जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई. पुल से टकराने के बाद कार सड़क किनारे पलट गई. जिसके कारण घटनास्थल पर ही दो व्यक्तियों की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.