DARBHANGA : बिहार में इन दिनों कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. पटना, आरा, बक्सर, सीवान और दरभंगा समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस बारिश में कई शहरों में विकास की पोल भी खुल रही है.
ताजा तस्वीरें बिहार के दरभंगा शहर से सामने आई हैं. जहां मूसलाधार बारिश के बाद विकास की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. पूरा शहर तालाब बन गया है. शहर की सारी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. चारों ओर पानी ही पानी है.
दरभंगा में लगातार दो दिन तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर की स्थिति बहुत ख़राब हो गई है. दरभंगा का शहर का टावर चौक मिर्जापुर, कादिराबाद, स्टेशन, आयकर चौराहा, विश्वविद्यालय इलाका, दरभंगा मेडिकल अस्पताल, लहेरियासराय, बलभद्रपुर, कलेक्ट्रिएट में पानी भर गया है. शहर में लगभग 3 फ़ीट तक पानी जमा है.