दरभंगा जिला प्रशासन अलर्ट पर, बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीएम ने की समीक्षा

दरभंगा जिला प्रशासन अलर्ट पर, बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीएम ने की समीक्षा

DARBHANGA : लगातार बारिश के बीच दरभंगा पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कमला बलान और बागमती जैसी नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

दरभंगा के डीएम ने बाढ़ के हालात को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की है। डीएम ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। रिलीफ कैंपों के इस्टैब्लिशमेंट और उसमें आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने का आदेश भी दिया है।

डीएम ने रिलीफ कैंप के अंदर चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। साथ ही साथ पीएचईडी विभाग के अभियंता को इस बात के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है कि पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था रहे।