दरभंगा में अपराधियों का तांडव : हथियार के बल पर लाखों की लूट, फाइनेंस कर्मी को बंधक बनाकर लूटा

दरभंगा में अपराधियों का तांडव : हथियार के बल पर लाखों की लूट, फाइनेंस कर्मी को बंधक बनाकर लूटा

DARBHANGA : दरभंगा से बड़ी आपराधिक वारदात सामने आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिय़ा है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लाखों की लूट हुई है।


जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेलदुल्ला में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। चार की संख्या में हथियारबंध अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को बंधक बना लिया। कर्मी के पास से अपराधियों मे एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिए। मौका-ए-वारदात से अपराधी फरार हो गए।


लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।इस बीच पुलिस ने जिला के सीमवर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर छापेमारी भी शुरु कर दी है।