PATNA: दरभंगा में दो समुदायों के बीच भारी तनाव को देखते हुए सरकार ने जिले में 30 जुलाई तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। दरभंगा के डीएम और एसएसपी की रिपोर्ट पर सरकार ने यह फैसला लिया है। दरभंगा डीएम और एसएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए दरभंगा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसके देखते हुए सरकार ने 22 सोशल मीडिया प्लेटफार्म समेत इंटरनेट सेवा को आज शाम चार बजे से 30 जुलाई की शाम चार बजे तक बैन कर दिया है।
दरअसल, दरभंगा में बीते 23 जुलाई को मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवधारा इलाके में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच भारी विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया था और रोड़ेबाजी शुरू हो गई थी। सिटी एसपी शांति समिति की बैठक कर रहे थे, तभी उपद्रवी हंगामा करने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया था। रोड़ेबाजी में पुलिस के 6 से अधिक जवान घायल हो गए थे जबकि सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को शीशे तोड़ दिए गए थे।
इसके बाद जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। दरभंगा के बनौली पंचायत क्षेत्र में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में बुधवार रात विवाद हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इससे पहले करीब 30 मिनट तक नारेबाजी होती रही। लोगों का कहना है कि बाहर से आए लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया था।
जिले में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है और तमाम बड़े अधिकारी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। दरभंगा डीएम और एसएसपी की रिपोर्ट पर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। 27 जुलाई की शाम चार बजे से 30 जुलाई की शाम चार बजे तक जिले में 22 सोशल साइट्स समेत इंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। दरभंगा पुलिस और जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक कुश शरारती तत्व सोशल मीडिया के जरीए जिले में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।