DARBHANGA : जिलाधिकारी ने अस्पताल के सिविल सर्जन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. डीएम ने उनके वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. कमा में लापरवाही बरतने को लेकर उन्होंने ये बड़ा निर्णय लिया है.
दरभंगा जिले के सिविल सर्जन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. वंडर ऐप में अपडेट नहीं करने को लेकर भी उनके खिलाफ कम्प्लेन किया गया था. जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की और उन्होंने सिविल सर्जन के वेतन पर रोक लगा दिया. अगले आदेश तक सिविल सर्जन के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है.
गर्भवती महिलाओं के इलाज का डाटा वंडर ऐप पर कई दिनों से अपडेट नहीं हो रहा था. जांच के क्रम में बड़ी लापरवाही पाई गई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने यह सख्त कदम उठाया.