DARBHANGA:दरभंगा जिला में जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को बनाए जा रहे मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।इसी क्रम में शुक्रवार को कर्पूरी चौक पर डीएम डॉ. त्यागराजन ने दीप प्रज्वलित कर कैंडल मार्च की शुरुआत की।कैंडिल मार्च में स्कूली बच्चे ,आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर डीएम ने बताया कि जिला में 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण के लिए सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस मानव श्रृंखला में लगभग सत्रह लाख लोग भाग लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की पूरी-पूरी देखभाल की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक 10 किमी पर सभी चिकित्सीय सुविधा के साथ एक-एक एंबुलेंस की तैनाती रहेगी।
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि जगह-जगह अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। मानव श्रृंखला के लिए माइक्रो प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है। मानव श्रृंखला में प्रतिभागियों को निर्धारित स्थल पर लाने एवं खड़ा करने की जवाबदेही संबंधित सेक्टर पदाधिकारी, समन्वयक एवं नोडल को दी गई है। डीएम ने बताया कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति जागरूकता हेतू पूरे जिला में वातावरण का निर्माण किया जा रहा है।