दरभंगा के आकाशवाणी भवन में घुसा बाढ़ का पानी, प्रसारण हुआ बंद

दरभंगा के आकाशवाणी भवन में घुसा बाढ़ का पानी, प्रसारण हुआ बंद

DARBHANGA:  नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक तांडव मचा रखा है. बाढ़ का पानी रोजाना नए इलाके को अपनी चपेट में ले रहा है. अब बाढ़ का पानी दरभंगा के आकाशवाणी केंद्र में भी घुस गया है. जिसके कारण प्रसारण ठप हो गया है. 

बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को रोडियो से बाढ़ की स्थिति को अपडेट रखने वाले आकाशवाणी के प्रसारण केंद्र में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके कारण यहां से आकाशवाणी के प्रसारण को रोक दिया गया है. अब दरभंगा आकाशवाणी का प्रसारण राजकुमार गंज स्थित स्टूडियो परिसर से एक किलो वाट क्षमता वाले ट्रांसमीटर से किया जा रहा है.

आकशवाणी के सहायक अभियंता राम नरेश झा ने बताया कि छिपलिया के पास आकशवाणी दरभंगा का 20 किलोवाट क्षमता वाली ट्रांसमीटर भवन के अंदर में लगभग 1 फिट बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.जिसके कारण विद्युत आपूर्ति से संबंधित जितना भी केबल है, सारा पानी में डूब चूका है. जेनरेटर रूम में एक फिट से ज्यादा पानी लगा हुआ है.इस स्थिति में ट्रांसमीटर को बचाने के लिए वहां से 28 जुलाई से प्रसारण बंद कर दिया गया है. ताकि हमारा ट्रांसमीटर जो बच गया है उसे बचाया जा सके. अब प्रसारण स्टूडियो परिसर के एक किलो वाट क्षमता वाले ट्रांसमीटर से किया जा रहा है.


सहायक अभियंता राम नरेश झा ने कहा कि हमारे इंजीनियरों ने ट्रांसमीटर सेंटर की मशीन में लगे कार्ड वैगरह को निकलकर ऊंची जगह पर सुरक्षित रख दिया है. ताकि पानी का स्तर जब भी कम हो उसको फिर से उपयोग में लाया जा सके. उन्होंने कहा की हमलोगों के जरिए पूरा प्रयास किया गया है ताकि ट्रांसमीटर को बचाया जा सके.राम नरेश झा ने बताया कि तत्काल दरभंगा आकाशवाणी का प्रसारण राजकुमार गंज स्थित स्टूडियो परिसर से एक किलो वाट क्षमता वाले ट्रांसमीटर से किया जा रहा है. उन्होंने क्षमता कम होने के कारण दूर के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुनने में थोड़ी कठिनाई होगी.