दरभंगा एयरपोर्ट को जमीन नहीं दे रहा एयरफोर्स, टर्मिनल बिल्डिंग बनाने में हो रही काफी दिक्कत

1st Bihar Published by: Prashant Updated Sun, 17 Jan 2021 07:49:40 PM IST

दरभंगा एयरपोर्ट को जमीन नहीं दे रहा एयरफोर्स, टर्मिनल बिल्डिंग बनाने में हो रही काफी दिक्कत

- फ़ोटो

DARBHANGA :  दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार करने में थोड़ी सी दिक्कतें आ रही हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा है कि एयरफोर्स को पैसा दिए जाने के बावजूद भी अब तक जमीन नहीं मिल पाया है. जिसके कारण नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो पाया है. एयरफोर्स का जमीन अब तक पेंडिंग है. जैसे ही रिलीज होगी, एयरपोर्ट का विस्तार हो जायेगा. 


संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति दरभंगा एयरपोर्ट होगा इसके लिए मुख्यमंत्री ने 2018 में ही घोषणा कर दिया और अब मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्यापति के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है.


संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार में रुकावट के लिए एयर फोर्स अथॉरिटी को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि बिहार सरकार ने एयर फोर्स ऑथॉरिटी को जमीन का पैसा दे दिया.इसके बाद भी एयर फोर्स की तरफ से जमीन नहीं दिया गया इस कारण नया टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो रहा है.फिलहाल एक हवाई जहाज यात्री की क्षमता के अनुसार ही दरभंगा में टर्मिनल बना है. ऐसे में जब ज्यादा उड़ान एक साथ शुरु किया जाएगा तो समस्या आएगी.


उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब बिहार सरकार ने पैसा एयर फोर्स को दे दिया.तो उन्हें जमीन दे देना चाहिए. ताकि जल्द नए टर्मिनल का निर्माण हो सके.