Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Sep 2020 11:04:59 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : मिथिलांचल के लोगों के सपनों को अब पंख लगने वाले हैं क्योंकि जल्द ही दिल्ली मोड़ स्थित वायु सेना के परिसर में बने विद्यापति टर्मिनल से हवाई सेवा शुरू होने वाली है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की घोषणा की है कि नवंबर के शुरुआत में ही दरभंगा से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. यहां से दिन में स्पाइस जेट के तीन विमान तीन रूट पर चलेंगे. जिसके लिए स्पाइस जेट ने बुकिंग के लिए ऑनलाइन विंडो खोल दिया है.
आपको बता दें कि उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा के लिए बन रहे दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से फ्लाइट सर्विस शुरू कर दी जाएंगी. स्पाइस जेट ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट विंडो खोल दिया है. दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से अब दरभंगा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. मिथिला के लोगों को बहुत दिनों से दरभंगा से फ्लाइट सर्विस शुरू होने का इंतजार था. मिथिला के लोग टिकट बुकिंग करवाकर काफी खुश हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयरपोर्ट का दौरा किया था. यहां उन्होंने टिकट बुकिंग जल्द शुरू होने की घोषणा भी की थी. वहीं दरभंगा एयरोपोर्ट केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा के लिए विकसित किया जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बिहार सरकार के बीच हुए समझौते के तहत बिहार में दरभंगा और पुर्णिया एयरपोर्ट को विकसित करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. हालांकि ठेकेदार की लेत-लतीफी के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट सर्विस में लगातार देरी होती रही.
आपको बता दें कि दरभंगा से हवाई उड़ान शुरू होने से आसपास के एक दर्जन से अधिक जिले को लोगों को इसका लाभ मिलेगा. यात्रियों को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए पटना जाने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. उड़ान सेवा का फायदा दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, अररिया, फारबिसगंज, सीतामढ़ी, बेगुसराय, खगडिय़ा, फारबिसगंज सहित नेपाल के लोगों को मिलेगा.
गौरतलब है कि अभी लोगों को यात्रा करने में काफी समय जो लग जाता था उससे निजात मिलेगा. बिहार में मात्र राजधानी पटना में एयरपोर्ट होने की वजह से अन्य जिलों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता था लेकिन अब दरभंगा में बन रहे एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने के बाद काफी हद तक लोगों की परेशानी कम हो जाएगी.
लोगों को जाम की समस्या से भी मुक्त मिलेगी. उड़ान योजना के तहत दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए पहली 25 टिकटों का किराया 2500 रुपये होगा. जो, ट्रेन के प्रथम श्रेणी के किराए से भी कम है. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ आम आदमियों को मिलने लगेगा. इससे ना केवल पैसे की बचत होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी.