PATNA: दानापुर विधानसभा की सीट हाॅट सीट बन गयी है। हाल हीं में आरजेडी में शामिल हुई चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय को लेकर चर्चा है कि वो आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर यहां से चुनाव लड़ेंगी ऐसे में रीतलाल यादव की दावेदारी कमजोर पड़ती नजर आ रही है। आरजेडी से टिकट मिलने की उम्मीद टूटने पर उन्होंने इस सीट से निर्दलीय हीं चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है।
FIRST बिहार से बातचीत करते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने की चुनौती मैंने अपनी जनता के लिए स्वीकार की है और विरोधी जिस रूप में मेरे सामने होंगे मैं उनको कड़ी टक्कर दूंगा। चुनाव के लिए मैं हर तरह से तैयार हूं। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर रीतलाल यादव ने कहा कि अपराध का मूल कारण बेरोजगारी है। बेरोजगारी दूर होगी तो अपराध नहीं होंगे। शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश पर हमला करते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि कल शराब खुलेआम बिकता था आज लुकाछिपा का बेचा जा रहा है।
आपको बता दें रीतलाल यादव ने पहले भी कहा था कि एमएलसी के तौर पर उनका कार्यकाल नवंबर महीने के बाद से 7 महीने से ज्यादा नहीं बचा है और इसीलिए वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा थाअगर किसी राजनीतिक दल से उन्हें उम्मीदवार बनाने का ऑफर आता है तो वह विचार करेंगे लेकिन अगर टिकट नहीं मिला तब भी वह निर्दलीय चुनाव जरूर लड़ेंगे।