BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां ट्रेन नंबर- 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी के इंजन में लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव भागलपुर स्टेशन पहुंच गया। यह देखते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। उसके बाद राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शव को इंजन के हुक से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के बाएं हाथ में क्रैप बैंडेज लगा हुआ है। पहनावे से वह किसी संभ्रांत परिवार के लग रहे थे। वह कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके अलावा रेलवे सूत्रों की मानें तो भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के पास ट्रैक पार करने के दौरान वृद्ध के ट्रेन की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। हादसे में उनका एक पैर भी कट गया है।
यही नहीं, ट्रेन के इंजन के हुक में उनके कुर्ते का कालर भी फंसा हुआ था। जिसके कारण शव लटकता हुआ स्टेशन तक पहुंच गया। प्लेटफार्म संख्या छह पर ट्रेन के रुकते ही वहां अफरातफरी मच गई। जीआरपी ने मृतक की जेब की तलाशी ली लेकिन उससे कुछ बरामद नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुमटी नंबर 12 के पास ट्रेन चार से पांच मिनट तक रुकी हुई थी, पर वहां मौजूद लोगों ने इसका संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद ट्रेन आगे निकल गई।
उधर, इस घटना के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर सुदीन राम ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ स्टेशन पहुंच गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारण ट्रेन आधा घंटे के लिए स्टेशन पर खड़ी रही। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 60-65 साल आंकी जा रही है।