इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, 20 दिन पहले हुई थी शादी

इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, 20 दिन पहले हुई थी शादी

DESK: देश में कोरोना का कहर जारी हैसेल्स टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई है. उनकी 20 दिन पहले ही शादी हुई थी. यह मामला मध्य प्रदेश के दामोह की है. 

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सुरेंद्र मरावी शांति नगर इलाके में रहते थे. उनकी शादी बादकुर की रहने वाली शिवानी के साथ 11 दिसंबर को धूमधाम से हुई. दोनों परिवारों में जश्न का माहौल था, लेकिन ये खुशियां कुछ दिनों के बाद खत्म हो गई. मौत के बाद घर में कोहराम मचा 

पिता भी संक्रमित

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर के बाद उनके पिता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनको भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर सुरेंद्र को पांच दिन पहले उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी होने लगी थी. जबलपुर में परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जांच कराई थी तो जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी. लेकिन इस दौरान इलाज के दौरान ही कोरोना से इंस्पेक्टर की मौत हो गई.