दाखिल खारिज में लापरवाही पड़ी भारी, 5 सीओ को शो कॉज

दाखिल खारिज में लापरवाही पड़ी भारी, 5 सीओ को शो कॉज

PATNA : दाखिल खारिज के मामलों में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दे चुकी सरकार अब इस मामले पर सख्त कदम उठा रही है। दाखिल खारिज का मामला लंबित करने वाले पांच अंचलाधिकारियों को शो कॉज किया गया है। यह सभी पटना जिले के हैं। पटना के डीएम कुमार रवि ने ऐसे लापरवाह सीओ को शो कॉज जारी करते हुए जवाब तलब किया है। 


पटना जिले में फतुहा, पुनपुन, पंडारक, मनेर और नौबतपुर अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के 30 फ़ीसदी से अधिक मामले लंबित पाए गए हैं। पटना डीएम ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है। वहीं अंचल कार्यालय बहुत घोसवरी, दुल्हिन बाजार, दनियावां, अथमलगोला और पटना  सदर में 40 फीसदी से अधिक ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलों को अस्वीकृत कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को अपने स्तर से समीक्षा करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। 


पटना जिले के अंदर दाखिल खारिज से जुड़े मामलों के साथ-साथ अंचल कार्यालयों के कार्यशैली को लेकर डीएम ने विस्तृत समीक्षा की थी। इस दौरान बाईपास थाना, बाईपास यातायात थाना, बहादुरपुर थाना भवन के लिए सरकारी भूमि की पहचान कर उसके बारे में प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ पंचायत सरकार भवन, सड़क परियोजना जिला और अनुमंडल में फायर स्टेशन और विद्युत उपकेंद्र के लिए सरकारी जमीन की पहचान करने का निर्देश भी पटना डीएम ने दिया है।