डाकबंगला चौराहे पर पीएम मोदी का पुतला फूंका, पटना में ट्रेड यूनियनों का निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन

डाकबंगला चौराहे पर पीएम मोदी का पुतला फूंका, पटना में ट्रेड यूनियनों का निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन

PATNA : पटना के डाकबंगला चौराहे पर मजदूर संगठनों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका है। मजदूर संगठनों ने सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटना की सड़क पर मजदूर संगठनों ने प्रतिरोध मार्च निकाला है।


10 ट्रेड यूनियनों ने एक साथ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया । सीटू-एक्टू समेत 10 ट्रेड यूनियनों ने केन्द्र सरकार के निजीकरण नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। ट्रेड यूनियनों का कहना है कि सरकार तमाम श्रमिक कानूनों को खत्म कर रही है। सरकार रेल,बिजली और कोयला खदानों समेत कई सरकारी उपक्रमों को बेचने में जुट गयी है। मजदूरों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है।




ट्रेड यूनियनों की मांग थी कि लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को सरकार 10हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान करे साथ ही साथ सरकार मजदूरों के लिए साल भर तक मुफ्त राशन की व्यवस्था करे। संगठनों का कहना है कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानेगी की तो आने वाले चुनाव में जनता उसे सबक सिखाने के लिए तैयार है।