Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को 'सेनेटरी पैड' पर बिठाया, यही पैकेट 5 लाख महिलाओं-लड़कियों के बीच बांटी जायेगी Bihar News: कैपिटल एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट, बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पीटा Bihar News: लोको पायलट की वजह से टला बड़ा हादसा, 3 घंटे बाधित रहा रेल मार्ग Bihar Transport: एक ठेकेदार से 1.20 लाख की मासिक वसूली, महिला MVI ने कबूला- ऑडियो में आवाज उन्हीं की है, रिश्वत रैकेट के पर्दाफाश के बाद कह रहींं– मुझे... Bihar Crime News: डबल मर्डर से दहला मधेपुरा, पति-पत्नी की निर्मम हत्या; SH-91 जाम Bihar News: बिहार में तबादलों की 'सरकारी जिद' उजागर, अफसरों के स्थानांतरण को लेकर 'नगर विकास विभाग' में गजब की थी बेचैनी...मुख्य सचिव का आदेश भी बेअसर Bihar News: गाँव में खुलेआम घूम रहा तेंदुआ, लोग डर के साए में जीने को मजबूर; वन विभाग ने शुरू की ट्रैकिंग Bihar Flood: बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार का मजबूत प्लान, 'तटबंध एम्बुलेंस' बनेगा बांध के लिए वरदान
1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Dec 2022 03:21:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बिहार पुलिस में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी ने खुदखुशी कर लिया है। महिला सिपाही ने पंखे के हुक में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या का लिया है। इस महिला सिपाही का नाम संजू कुमारी (23 वर्ष) बताया जा रहा है। फिलहाल इसकी पोस्टिंग पटना पुलिस में थी। यह इमरजेंसी रिस्पांस सर्विस सिस्टम (ERSS) - 112 में फिल्ड ड्यूटी कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजधानी के कदमकुआं थाना इलाके के सैदपुर का बताया जा रहा है। यहीं महिला सिपाही एक किराए की मकान में अपनी एक अन्य महिला सिपाही दोस्त के साथ अलग - अलग कमरे में रहती थी। बीती रात महिला सिपाही की नाइट ड्यूटी लगी हुई थी और उसे उसे इसे इसके लिए जाना था। लेकिन, जब काफी देर होने के बाद भी वह अपने कमरे से नहीं निकली तो उसके बगल के रूम में रहने वाली महिला सिपाही ने उसे बहार से आवाज लगाई थी।
सुसाइड का यह मामला पटना में कदमकुआं थाना के तहत सैदपुर इलाके का है। किराए के एक घर में संजू और उसकी एक साथी महिला सिपाही रहती थी। लेकिन, दोनों का कमरा अलग-अलग था। शुक्रवार की रात संजू की नाइट ड्यूटी लगी हुई थी। रात में उसे ड्यूटी पर जाना था। काफी देर तक जब वो अपने कमरे से नहीं निकली, तब बगल के कमरे में रहने वाली साथी महिला सिपाही ने उसे बाहर से आवाज दी। पर अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला।
उसके बाद उसने संजू के मोबाइल पर कॉल भी किया। लेकिन, कॉल भी रिसीव नहीं हुआ। फिर 10:30 बजे के करीब कदमकुआं थाना की पुलिस को अनहोनी की आशंका जताते हुए कॉल किया गया। तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में कमरे के गेट को तोड़ा गया। जब पुलिस की टीम कमरे में पहुंची तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई। महिला सिपाही संजू की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी।
इधर, इस मामले में थानेदार विमलेंदु के बताया कि,महिला सिपाही मूल रूप से रोहतास जिले के काराकाट की रहने वाली थी। वो पिछले 6 महीने से ERSS-112 में काम कर रही थी। इस घटना की सुचना महिला सिपाही के परिवार वालों को दे दिया गया है। इसके परिवार के लोग यहां पहुंच गए हैं। महिला सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, कमरे की तलाशी ली गई है, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की टीम यह मालूम करने में जुटी हुई है की उसने सुसाइड क्यों किया, इसकी मूल वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग पटना पहुंच गए हैं। शनिवार को लाश का फिलहाल वजह जानने के लिए मामले की जांच चल रही है।