WEST CHAMPARAN: सूबे में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बिहार में एक बार फिर से मानवता शर्मसार हुई है. नरकटियागंज में नाजायज संबंध बनाने से मना करने पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती की बुरी तरह से पिटाई कर दी. हद तो तब हो गई जब दबंगों ने उसके बाल तक काट दिये.
पीड़िता ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले सदरे आलम नाम के युवक ने दो महीने पहले जबरदस्ती उसके साथ नाजायज संबंध बनाए थे और लगातार संबंध बनाने का दबाव दे रहा था. जिसका विरोध करने पर उसने पीड़िता के भाई और उसकी मां की हत्या करने की धमकी दी. जिससे डरकर पीड़िता दिल्ली चली गई. वहीं मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर जब वो गांव पहुंची तब आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की.
आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता के घर धावा बोल दिया. संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती और उसकी मां की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने युवती के बाल तक काट दिये. मारपीट में घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़िता ने गोनहा थाने की पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि एक लाख रुपये घूसे लेने पर पुलिसवालों ने आरोपी युवक को छोड़ दिया है. फिलहाल एसपी के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच चल रही है.