PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. डीएलएड परीक्षा 28 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है. बिहार बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक डीएलएड संयुक्त परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों में 28 मार्च को ली जाएगी. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एक पाली में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक ली जाएगी.
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आगे बताया कि इस एग्जाम में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. उन्होंने बताया कि 13 मार्च यानी कि शुक्रवार से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardvividh.com पर एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे. किसी भी अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों जो एडमिट कार्ड नहीं दिए जायेंगे.
यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
इस परीक्षा से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण जानकारियां -