साइकिल गर्ल ज्योति के पिता कॉन्ट्रोवर्सी किंग बन गए, अब एक फ़िल्म निर्माता पर किया केस

साइकिल गर्ल ज्योति के पिता कॉन्ट्रोवर्सी किंग बन गए, अब एक फ़िल्म निर्माता पर किया केस

DARBHANGA : कहते हैं सफलता सबको हजम नहीं होती. कुछ ऐसा ही हाल साइकिल गर्ल ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान का है. जिस ज्योति पासवान ने कोरोना काल में साइकिल की यात्रा कर देश दुनिया में सुर्खियां बटोरी  अब उसी के पिता मोहन पासवान लगातार विवादों में नजर आ रहे हैं.

 ज्योति को लेकर बनने वाली फिल्म के मुद्दे पर मोहन पासवान ने अब दलित उत्पीड़न के तहत एक निर्माता निर्देशक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान ने आरोप लगाया है कि निर्देशक शाइन कृष्णा और उनके साथी सजीथ नांबियार ने मिलकर उनके के साथ धोखाधड़ी की. मोहन पासवान की तरफ से दरभंगा के कमतौल थाने में इन दोनों के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धारा के तहत केस दर्ज कराया गया है.

 मोहन पासवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह दोनों 26 जून को उनसे मिलने आए थे और उन्हें गुमराह करते हुए अपने साथ फिल्म करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करा लिया. आपको याद दिला दें कि मोहन पासवान ने सबसे पहले फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ था इसके बावजूद उन्होंने 26 जून को नए प्रोडक्शन हाउस के साथ कांटेक्ट साइन कर लिया. जिसे लेकर उस वक्त भी विवाद खड़ा हुआ था. ज्योति के पिता ने विनोद कापड़ी से साइनिंह अमाउंट भी लिया था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने करार तोड़ते हुए निर्देशक शाइन कृष्णा के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था. अब इसके बाद उन्होंने शाइन कृष्णा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.